Edited By Rohini Oberoi,Updated: 10 Jun, 2025 12:02 PM

कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए भयावह दुःस्वप्न में बदल गई एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर फँसाया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर उसके साथ...
नेशनल डेस्क। कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहाँ इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती एक युवती के लिए भयावह दुःस्वप्न में बदल गई एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर फँसाया और फिर अपने दोस्तों के साथ मिलकर कथित तौर पर उसके साथ गैंगरेप किया। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब युवती को पेट दर्द की शिकायत हुई और डॉक्टरी जाँच में उसके गर्भवती होने की बात सामने आई।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा
मामला कुछ महीने पहले का है जब कानपुर देहात का रहने वाला अवनीश बाबू जो एक प्राइवेट जॉब करता है इंस्टाग्राम पर कल्याणपुर की एक युवती के संपर्क में आया। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई फिर धीरे-धीरे बातचीत बढ़ी और नजदीकियां बढ़ गईं। आरोप है कि इसी दौरान अवनीश ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फँसा लिया।
यह भी पढ़ें: Gold Silver Loan: गोल्ड लोन हुआ और आसान, बदल गए 8 अहम नियम, ग्राहकों को मिलेगा सीधा फायदा
कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर किया गैंगरेप
युवती के अनुसार करीब तीन महीने पहले अवनीश ने उसे मिलने के बहाने यशोदा नगर बुलाया। वहाँ उसने युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। युवती का आरोप है कि बेहोशी की हालत में अवनीश ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।
पेट दर्द के बाद खुला राज
इस जघन्य वारदात का राज तब खुला जब घटना के तीन महीने बाद युवती को पेट में तेज दर्द की शिकायत हुई। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए जहाँ जाँच में पता चला कि युवती गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में पूरी घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई।
यह भी पढ़ें: डॉक्टर साहब! हम तो जश्न की तैयारी कर रहे थे, पर बेटी के बर्थडे से पहले ही...
वहीं पुलिस ने बताया है कि आरोपी अवनीश बाबू और उसके दोस्त के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें रवाना कर दी गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना एक बार फिर सोशल मीडिया पर होने वाली दोस्ती के खतरों और सावधानी बरतने की आवश्यकता को उजागर करती है।