Meghalaya: तीन दिन बाद आई चौंकाने वाली खबर- राजा और सोनम जिस होम स्टे में ठहरे थे होटल मालकिन का बड़ा बयान आया सामने

Edited By Updated: 08 Jun, 2025 08:51 PM

valleys of meghalaya tourists raja sonam guest house local guide

मेघालय की वादियों में घूमने गए राजा और सोनम नाम के दो पर्यटकों का लापता होना फिर एक की लाश मिलना अब एक चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, जिस स्थानीय होम स्टे  में राजा और सोनम ठहरे हुए थे वहां की संचालिका का बयान सामने आया है। उन्होंने ने बताया...

शिलांग:  मेघालय की वादियों में घूमने गए राजा और सोनम नाम के दो पर्यटकों का लापता होना फिर एक की लाश मिलना अब एक चर्चा का विषय बन चुका है। दरअसल, जिस स्थानीय होम स्टे  में राजा और सोनम ठहरे हुए थे वहां की संचालिका का बयान सामने आया है। उन्होंने ने बताया कि  करीब शाम 4:30 से 5:00 के बीच राजा और सोनम एक स्थानीय गाइड के साथ उनके गेस्ट हाउस पहुंचे थे। कमरा देखने के बाद दोनों ने बिना ज्यादा सोच-विचार के वहीं ठहरने का फैसला किया। बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि कमरे का किराया और गाइड की फीस उसी दिन चुकानी होगी, जिससे वे सहमत भी हुए।

गाइड की अगली सुबह नहीं थी जरूरत

संचालिका के अनुसार, उस शाम के दौरान गाइड ने पूछा कि क्या उनकी सेवा अगले दिन भी चाहिए होगी। इस पर राजा ने जवाब दिया कि अगली सुबह उन्हें गाइड की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोनों मेहमानों ने होम स्टे के रजिस्टर में अपनी जानकारी दर्ज की और उसके बाद कमरा ले लिया। थोड़ी देर आराम करने के बाद वे लिविंग रूट ब्रिज की ओर निकल गए और अंधेरा होने तक लौटे।

रात का खाना, सुबह की जल्दी और फिर विदाई

रात के खाने की व्यवस्था उनके लिए कमरे में ही की गई थी, जिसे वे खाकर जल्द ही सो गए। अगली सुबह उन्होंने बताया कि वे जल्दी निकलना चाहते हैं और नाश्ते की आवश्यकता नहीं है। कमरे का भुगतान करने के बाद उन्होंने रवाना होने की बात कही। जब उनसे रास्ते की जानकारी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने आत्मविश्वास के साथ ‘हां’ में जवाब दिया और चले गए।

तीन दिन बाद एक चौंकाने वाली खबर

25 मई की शाम को होम स्टे की मालकिन को मोबाइल पर एक खबर दिखाई दी, जिसने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने तुरंत अपने पति से पूछा कि क्या ये वही लोग थे जो उनके यहां रुके थे? रजिस्टर की जांच की गई, और पुष्टि हो गई कि वही मेहमान थे – राजा और सोनम। उन्होंने बताया कि सोनम के पास केवल एक छोटा एयरबैग और एक हैंडबैग था, कोई बड़ा सामान उनके साथ नहीं था, और ठहरने के दौरान किसी भी तरह की बहस या असहजता देखने को नहीं मिली।

पुलिस की जांच और रजिस्टर की जब्ती

26 मई को पुलिस की कॉल आई और होम स्टे संचालक से संपर्क किया गया। पुलिस ने उनके बयान लिए और बाद में आकर रजिस्टर को जब्त भी किया। हालांकि, अधिकारियों ने उन्हें परेशान नहीं किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!