आयुष्मान कार्ड बनवाना हुआ आसान: घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करें, जानें पूरा प्रोसेस

Edited By Updated: 28 May, 2025 02:51 PM

apply for ayushman card online from home know the complete process

जीवन में कई बार ऐसी बीमारियां आती हैं, जिनमें आपका पूरे जीवन की कमाई हुई पूंजी लग जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं। इससे अचानक कोई बड़ी बीमारी आने से आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता।

नेशनल डेस्क: जीवन में कई बार ऐसी बीमारियां आती हैं, जिनमें आपका पूरे जीवन की कमाई हुई पूंजी लग जाती है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए बहुत से लोग हेल्थ इंश्योरेंस लेकर चलते हैं। इससे अचानक कोई बड़ी बीमारी आने से आपकी जेब पर बोझ नहीं पड़ता। कई लोग पैसों के अभाव के चलते हेल्थ इंश्योरेंस नहीं करवा सकते। ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह स्कीम भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। आप घर बैठकर भी इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैँ।

जानकारी के लिए बता देंकि इस कार्ड पर सरकार की तरफ से 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं। सरकार द्वारा दी गई कुछ पात्रताओं को पूरा कर आप ये कार्ड बनवा सकते हैं। इसी के साथ आप आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं या नहीं इसका पता 14555 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा ऐप डाउनलोड करके भी चेक कर सकते हैं।

PunjabKesari

ऑनलाइन अप्लाई करने का प्रोसेस-

आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर विज़िट करें।

इसके बाद पोर्टल पर लॉगिन कर अपना फोन नंबर सब्मिट कर 'वेरीफाई' पर क्लिक करें। आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको निर्धारित जगह पर भरना है। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करे 'लॉगिन' पर क्लिक कर दें।

 अपनी डिटेल्स सर्च करे: लॉगिन करते ही आपके सामने एक नया 'बेनिफिशियरी पोर्टल' खुल जाएगा. यहाँ आपको कुछ जानकारी भरनी होगी-

'स्कीम का नाम' चुनें.

'स्टेट' (राज्य) चुनें.

'सब स्कीम' चुनें.

अपना 'जिला' चुनें.

'सर्च बाय' में 'आधार' को सेलेक्ट करें.

अपना आधार नंबर दर्ज करें और 'सर्च' पर क्लिक करें।

PunjabKesari

लिस्ट में अपना नाम खोजें: सामने आई लिस्ट में अपना नाम सर्च करें।

e-KYC पूरी करें- जिस सदस्य का आयुष्मान कार्ड आप बनाना चाहते हैं, उसके नाम के आगे दिए गए 'एक्शन' ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको आधार ओटीपी के माध्यम से e-KYC पूरी करनी होगी। इससे आपका आधार नंबर वेरीफाई हो जाएगा।

ऑटो अप्रूवल और फोटो अपलोड- ई-केवाईसी पूरी होने के बाद, आपके सामने एक 'मैचिंग स्कोर' दिखेगा। यदि यह स्कोर 80% से अधिक है, तो इसका मतलब है कि आपका आयुष्मान कार्ड ऑटो-अप्रूव हो गया है। अब आपको 'कैप्चर फोटो' के विकल्प पर क्लिक करके अपनी फोटो अपलोड करनी होगी।

 फॉर्म भरें और सबमिट करें- फोटो अपलोड करने के बाद, एक नया फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरनी होगी। पूरी जानकारी भरने के बाद, 'सबमिट' पर क्लिक कर दें।

अब डाउनलोड करें अपना कार्ड-

इन सभी स्टेप्स को पूरा करते ही आपके आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। आप कुछ समय बाद आयुष्मान कार्ड के पोर्टल पर फिर से लॉगिन करके अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। यह प्रक्रिया उन सभी लोगों के लिए बहुत सुविधाजनक है जो सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाए बिना अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!