Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Jun, 2025 11:40 AM

गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक मौलवी पर निकाह का झूठा वादा कर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसके गर्भवती होने पर फरार होने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मौलवी के...
नेशनल डेस्क। गोरखपुर के गुलहरिया थानाक्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक मौलवी पर निकाह का झूठा वादा कर एक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाने और उसके गर्भवती होने पर फरार होने का गंभीर आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
मस्जिद के बगल में था घर, प्रेम संबंध में बदला संपर्क
जानकारी के मुताबिक गुलहरिया थानाक्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को बताया कि मऊ जिले का रहने वाला मौलवी तजुद्दीन उनके गाँव की मस्जिद में नमाज पढ़ाता था। चूंकि युवती का घर मस्जिद के बगल में ही था इसलिए मौलवी से बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गया।
युवती का आरोप है कि मौलवी ने उससे निकाह का वादा किया और इसी भरोसे में लेकर पिछले एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा।
यह भी पढ़ें: ED की बड़ी कार्रवाई: दिल्ली-NCR के 10 ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी, बैंकिंग फ्रॉड में आया बड़ा भूचाल
गर्भवती होने पर मौलवी हुआ फरार
युवती ने बताया कि जब वह गर्भवती हो गई और मौलवी पर निकाह करने का दबाव बनाने लगी तो वह मस्जिद छोड़कर फरार हो गया। अब उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है। मौलवी के फरार होने के बाद थक-हार कर युवती ने गुलहरिया थाने में जाकर अपनी आपबीती सुनाई और न्याय की गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें: भारत के किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं कंडोम?
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, तलाश जारी
गुलहरिया थाने के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की लिखित तहरीर के आधार पर मौलवी तजुद्दीन के खिलाफ धोखा देकर शारीरिक संबंध बनाने, झूठे वादे पर विश्वास में लेकर यौन शोषण करने और गर्भवती छोड़कर फरार होने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
वहीं पुलिस आरोपी मौलवी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। प्रभारी निरीक्षक ने विश्वास दिलाया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और पीड़िता को न्याय मिलेगा। यह घटना समाज में विश्वासघात और धोखे के गंभीर परिणामों को उजागर करती है।