Stock Market Today: बाजार के लिए आज कमजोर संकेत, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत

Edited By Updated: 21 Feb, 2025 11:12 AM

stock market today weak signals for the market today

आज के बाजार में कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से कैश बाजार में बिकवाली लगातार जारी है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने कुछ खरीदारी की है। साथ ही, गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंक नीचे है, जिससे बाजार में दबाव...

बिजनेस डेस्क: आज के बाजार में कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ओर से कैश बाजार में बिकवाली लगातार जारी है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने कुछ खरीदारी की है। साथ ही, गिफ्ट निफ्टी करीब 70 अंक नीचे है, जिससे बाजार में दबाव साफ नजर आ रहा है। अमेरिका के बाजारों में गिरावट के बाद एशियाई बाजारों में भी कमजोरी दिख रही है, जिससे निवेशकों के मन में चिंता बढ़ी है। आज के लिए निफ्टी का आउटलुक मिश्रित नजर आ रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि निफ्टी 22,800 के सपोर्ट और 23,150 के रेजिस्टेंस के बीच दायरे में रह सकता है। इन दोनों स्तरों से ब्रेकआउट होने पर ही निफ्टी की अगली दिशा तय होगी। वहीं, बैंक निफ्टी को 50,000 के स्तर को पार करने की चुनौती होगी। अगर यह स्तर पार हो जाता है तो इसमें तेजी आ सकती है, लेकिन 48,600 का सपोर्ट भी अहम है।

प्रमुख सेक्टर्स में उथल-पुथल

वित्तीय, ऑटो और FMCG सेक्टर में इन दिनों उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बजट में टैक्स राहत की घोषणा के बाद FMCG सेक्टर में तेजी आई थी, लेकिन अब ऊपरी स्तरों से बिकवाली का दबाव दिख रहा है। इस कारण, पिछले 14 सत्रों में निवेशकों को इस सेक्टर से लगभग 3 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

वहीं, ट्रंप के टैरिफ और चीन के साथ बढ़ते आर्थिक रिश्तों के कारण भी निवेशकों को चिंता हो रही है। नोमुरा की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल के अंत तक निफ्टी सीमित दायरे में रह सकता है, जो 21,800 से लेकर 25,700 के बीच हो सकता है।

ग्लोबल बाजारों से प्रभाव

अमेरिकी बाजारों में पिछले दिन गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिकी डॉव जोंस इंडेक्स 700 अंक तक गिरा था, जिसके कारण ग्लोबल मार्केट पर असर पड़ा। गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि अमेरिकी बाजार में इस साल बड़ा करेक्शन हो सकता है। रिटेल डिमांड में सुस्ती का असर बाजार पर पड़ेगा। वहीं, फेडरल रिजर्व के अधिकारी ने महंगाई की चिंता जाहिर की है, जिससे निवेशकों में चिंता बढ़ी है।

महत्वपूर्ण कंपनियों पर नजर

आज कुछ प्रमुख कंपनियों के बारे में जानकारी ली जा सकती है। इनमें शामिल हैं:

  1. JM Financial – टैक्स विभाग से 230 करोड़ रुपये का रिफंड मिलने की उम्मीद है।
  2. NTPC Green Energy – भारत लाइट एंड पावर के साथ ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में साझेदारी की घोषणा की।
  3. Narayana Hrudayalaya – कोलकाता में नया अस्पताल प्रोजेक्ट लॉन्च करने जा रही है।
  4. Tata Steel – 191 करोड़ के शेयर खरीदने की घोषणा की।
  5. Kotak Mahindra Bank – नए प्रोडक्ट हेड की नियुक्ति की है।

(डिस्क्लेमर: पंजाब केसरी पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है, इसलिए निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!