Railway Tatkal Tickets: Tatkal टिकट नहीं मिला? घबराएं नहीं! अब 10 घंटे बाद भी मिल सकती है कन्फर्म सीट, जानें तरीका

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Jun, 2025 12:16 PM

indian railways tatkal ticket booking opening

अगर आप भी उन लाखों यात्रियों में से एक हैं जो हर बार Tatkal टिकट बुकिंग खुलते ही सीट छिन जाने की चिंता में रहते हैं, तो अब राहत की खबर है। ताजे आंकड़ों और बुकिंग पैटर्न के विश्लेषण से सामने आया है कि Tatkal टिकट सिर्फ बुकिंग खुलने के शुरुआती कुछ...

नई दिल्ली:  अगर आप भी उन लाखों यात्रियों में से एक हैं जो हर बार Tatkal टिकट बुकिंग खुलते ही सीट छिन जाने की चिंता में रहते हैं, तो अब राहत की खबर है। ताजे आंकड़ों और बुकिंग पैटर्न के विश्लेषण से सामने आया है कि Tatkal टिकट सिर्फ बुकिंग खुलने के शुरुआती कुछ मिनटों में ही नहीं, बल्कि कई घंटे बाद तक भी उपलब्ध रहते हैं। यानी, अगर आपने शुरुआत में टिकट मिस कर दिया, तो भी आपके पास कन्फर्म सीट पाने का मौका रहता है।

Tatkal टिकट बुकिंग को लेकर है बड़ी गलतफहमी

आम तौर पर यात्री मान लेते हैं कि जैसे ही Tatkal विंडो खुलती है, सारी सीटें कुछ ही मिनटों में बुक हो जाती हैं। इसी सोच के चलते कई लोग बुकिंग की कोशिश तक नहीं करते। लेकिन हकीकत इससे काफी अलग है। रेलवे की ऑनलाइन बुकिंग प्रणाली के डेटा से साफ है कि काफी टिकटें Tatkal विंडो खुलने के कई घंटे बाद भी खाली रहती हैं।

AC कोच में 10 घंटे बाद तक रहती है सीट!

IRCTC के हालिया डेटा विश्लेषण के अनुसार, एसी क्लास में औसतन 1,08,000 Tatkal टिकटों में से लगभग 62% टिकट पहले 10 मिनट में बुक होते हैं, जबकि शेष 38% टिकट बाद में उपलब्ध रहते हैं। चौथे से दसवें घंटे के बीच लगभग 6.2% टिकटों की बुकिंग होती है, और 10 घंटे के बाद भी 3% से ज्यादा सीटें खाली रहती हैं।

नॉन-एसी कोच में भी है राहत की गुंजाइश

सिर्फ एसी ही नहीं, नॉन-एसी कोच में भी स्थिति कुछ ऐसी ही है। शुरुआती 10 मिनट में भले ही 66% टिकट बिक जाते हैं, लेकिन बाकी 34% सीटें अगले कुछ घंटों में भी बुक की जाती हैं। विश्लेषण से पता चला है कि लगभग 12,000 Tatkal सीटें विंडो खुलने के 8 से 10 घंटे बाद तक भी उपलब्ध रहती हैं।

रोजाना 2 लाख से ज्यादा Tatkal टिकट की होती है बुकिंग

रेलवे के अनुसार, हर दिन करीब 2.25 लाख यात्री Tatkal टिकट के जरिए सफर की योजना बनाते हैं। लेकिन इनमें से काफी यात्रियों को यह जानकारी नहीं होती कि बुकिंग का दूसरा मौका भी होता है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!